हरियाणा

एचबीएसई की घोषणा: 2026 में HTET परीक्षा जनवरी और नवंबर में

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) वर्ष 2026 में दो बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) आयोजित कराएगा। संभावित शेड्यूल भी बोर्ड ने निर्धारित कर लिया है। 17 और 18 जनवरी को परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद नवंबर में फिर परीक्षा ली जाएगी।

वर्ष 2025 में बोर्ड सिर्फ एक बार ही एचटेट का आयोजन कर पाया था। इसका परीक्षा परिणाम भी 101 दिन बाद जारी हुआ था। हालांकि ये परीक्षा 2024 में तय शेड्यूल पर नहीं कराई जा सकी। पहले परीक्षा में असफल रहने वाले परीक्षार्थी भी अब बेहतर तैयारी के साथ आवेदन करेंगे। इसी लिहाज से परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या ढाई से तीन लाख के बीच रहने की संभावना है।

जुलाई में आयोजित परीक्षा में14 फीसदी परीक्षार्थी ही रहे सफल

तय शेड्यूल पर नहीं कराई जा सकी एचटेट-2024 की परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को ली गई थी। परीक्षा में 14 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल रहे थे। परीक्षा में तीन लाख 31 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से केवल 47 हजार ही पास हुए। लेवल एक के उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 16.2 फीसदी, जबकि लेवल 2 परीक्षा में 16.4 फीसदी रहा था। लेवल-तीन का परीक्षा परिणाम सिर्फ 9.6 प्रतिशत रहा था। तीन लाख 41 हजार में सर्फ 47 हजार ही पास हुए थे।।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जनवरी और नवंबर में एचटेट आयोजित कराएगा। 17 और 18 जनवरी को परीक्षा की संभावित तिथि है। परीक्षा के लिए बोर्ड प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए एक माह का समय बचा है। इस अवधि में सभी व्यवस्थाएं पूरी की जानी हैं। जो परीक्षार्थी इस बार के एचटेट में सफल नहीं हो पाए वह अब जनवरी में होने वाली परीक्षा में बैठ पाएंगे।

Related Articles

Back to top button