ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर गरजी एचएसईबी वर्कर यूनियन ,किया विरोध प्रदर्शन
सरकार नहीं मानी तो सर्कल स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन: बल्लू बामला
सरकार नहीं मानी तो सर्कल स्तर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन: बल्लू बामला
भिवानी, (ब्यूरो): पूरे प्रदेश में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ केन्द्रीय वार्ता समिति के आहवान पर चल रहे आंदोलन के अंतगर्त भिवानी की तीनों सिटी सब डिविजन, सिटी सब डिविजन नंबर एक व सिटी सब डिविजन नंबर दो के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद उपमंडल अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव (पावर) के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सिटी सब डिविजन नम्बर 2 के प्रधान विकास सांगवान ने की तथा मंच संचालन सिटी युनिट सचिव जयबीर यादव ने किया। विशेष तौर पर उपस्थित एचएसईबी के सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम मैनेजमेंट व सरकार ने जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू की है वह कर्मचारी हित में नहीं है। इसमें बहुत सी खामिया हैं निगम मैनेजमेंट इसको तुरंत प्रभाव से रद्द करे। क्योंकि पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की भारी कमी है। जिससे दुर्घटनाए घटने की घटनाएं बढ़ जाएंगी जिससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी जो ट्रांसफर पॉलिसी लागू की गई थी उसमें अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों की सीटें ब्लॉक करने का कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि 17 से 19 दिसम्बर तक डिविजन स्तर पर पूरे हरियाणा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान मोंटी कथूरिया, रमेश यादव, अनिल कादमा, पवन धनाना, सुरेन्द्र एफएम, सुदर्शन यादव, विनोद, विकास सांगवान, जयबीर यादव, सुनील चहल, संदीप शर्मा, नरेश पंघाल, राजबीर जेई, लक्ष्यपाल जेई, पवन जेई, लालचंद जेई, अजय जेई, सुनील सीए, विनय सांगवान, राकेश, विनोद, पूजा लाइनमैन, पूजा एएलएम, बाला देवी, शक्ति हुड्डा, दिनेश, अजय पंघाल, कपिल एएफमएम, अजय पंघाल, मनप्रीत सिंह, जोगेंद्र एएफएम, रमेश चांग, राजेश सुमरा खेड़ा, जितेंद्र मोनी, प्रदीप नंदा, मनोज कौशिक, योगेंद्र पानू, संजय जांगड़ा व सुधीर एएफएम समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपमंडल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए एचएसईबी वर्कर यूनियन के पदाधिकारी।




