हरियाणा

राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य परामर्श सत्र कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परामर्श सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य‑जागरूकता, विशेषकर एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। सत्र में काउंसलर बबीता और आभा ने बच्चों की जिज्ञासाओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके प्रश्नों के उत्तर सरल भाषा में दिए। इस अवसर पर विद्यालय के पीजीटी वाणिज्य विभाग के अजेंद्र कुमार, अशुतोष कुमार और अशोक कुमार, एनएसएस अधिकारी डॉ. आनंद कुमार, राकेश रोहिल्ला और अनिल अरोड़ा ने विशेष योगदान दिया। समारोह में छात्रों को स्वास्थ्य‑संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने का अवसर मिला, जिससे उनकी जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इस दौरान बच्चों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संदेश दिया। स्कूल प्रशासन ने इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button