उत्तर प्रदेश

पति की लापरवाही पर आगरा में टीचर ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया

उत्तर प्रदेश के आगरा से घरेलू कलह का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति से बस इस बात को लेकर नाराज थी कि वो उसे सोने की चेन खरीदकर नहीं दे रहा था. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पति ने कहा कि पत्नी फिजूलखर्च करती है. सोने की चेन खरीदने का तो बस एक बहाना है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. वहां अब काउंसलर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करेंगे.

महिला खुद एक टीचर है. शिकायती पत्र में टीचर पत्नी ने पति पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आए दिन झगड़ा करने का आरोप लगाया है. उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न से जुड़ी धाराएं लगाने की भी मांग की.

पति ने बताया- पत्नी कर रही है फिजूलखर्ची

वहीं, पति का कहना है कि पत्नी अनावश्यक चीजों पर फिजूलखर्ची करती है और सोने की चेन न दिलवाने की बात को बेवजह तूल दे रही है. पति ने काउंसलर को बताया कि दोनों अच्छी सैलरी कमाते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी कुछ वित्तीय प्राथमिकताएं हैं, जिसके चलते वह चेन खरीदने में थोड़ा समय लेना चाहता था.

फिलहाल, पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज करने के बजाय इस जोड़े को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है, जहां काउंसलर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करेंगे. सोने की चेन के कारण यह दंपति अब अलग रहने की जद्दोहजद कर रहा है.

परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर प्रतिभा जिंदल ने बताया- अक्सर उनके यहां पति पत्नी के बीच छोटे छोटे विवादों को लेकर ऐसे मामले आते रहते हैं, जिसमें दोनों पक्षों को सामने बिठाकर समझाया जाता है और सुलह करवाने का प्रयास किया जाता है. ताकि परिवार टूटने से बच सकें. परिवार परामर्श केंद्र स्थापित किए जाने का उद्देश्य ही परिवारों को बिखराव और टूटने से बचाना है.

Related Articles

Back to top button