नॉर्डिक ओपन वुशु चैंपियनशिप में राकेश ने जीता कांस्य पदक
भिवानी, (ब्यूरो): स्वीडन के स्टॉकहोम में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित 7वीं नॉर्डिक ओपन वुशु चैंपियनशिप में आईएनएस तुनीर, एचक्यूडब्ल्यूएनसी, भारतीय नौसेना की तरफ से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए राकेश 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया। राकेश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 28 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें भारत के वुशू खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियो भारतीय नौसेना, आईएनएस तूणीर, पश्चिमी नौसेना कमान, एनएचक्यू डीपीसी दिल्ली और भारतीय वुशू संघ तथा महिला व पुरूष कोच को देते हुए उनका आभार जताया। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेने का संदेश देते हुए कहा कि खेलों से उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है।




