उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड पर काँग्रेस विधायक ने उठाये सवाल, डीआईजी पहुंचे घटना स्थल

नानकमत्ता: नानकमत्ता कार सेवा डेरे के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या से उत्तराखंड का राजनीतिक मौसम तेजी से गर्म होने लगा है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद से अखबार मे छपी एक ख़बर की कटिंग जिसमें बाबा तरसेम ने अपनी हत्या के डर से सुरक्षा की मांग पूरी न किए जाने पर नाराजगी जाहिर करी थी स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रही है। जिसको लेकर खटीमा से कांग्रेस के विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी जिले की कानून व्यवस्था पर कई गम्भीर सवाल खड़े करते हुए वर्तमान राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री पर निशान साधा है। तो वही नानकमत्ता पहुंचे डीआईजी कुमाऊँ योगेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या के आरोपियों की पहचान की जा रही है अपराधी गुरुद्वारा गेस्ट हाउस में ही रुके थे उनके रोकने के स्थान से भी हमें कई सुराग मिले हैं साथ ही अन्य राज्यों से भी उनके संबंधों का पता चला है हमने पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button