सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद को भारत रत्न दिए जाने की उठाई मांग: हनुमान कौशिक
भिवानी, (ब्यूरो): सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद को भारत रत्न प्रदान किए जाने, उनके नाम से अनुसंधान केंद्र एवं सांस्कृतिक संग्रहालय स्थापित किए जाने की मांग लोकसभा में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा उठाए जाने पर म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक व अन्य संस्कृति प्रेमियों ने आभार जताया। हनुमान कौशिक ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर संगठन ने सभी लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सदस्यों, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति व राष्ट्रपति को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने केंद्र सरकार व राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद को भारत रत्न प्रदान करने से पूरे देश में कवियों का मान-सम्मान बढ़ेगा। वे एक मात्र ऐसे दार्शनिक, आध्यात्मिक व पौराणिक और सामाजिक लेखनी के धनी थे। जिनकी रचनाओं को लाखों की तादाद में लोग पसंद करते हैं। उनकी रचनाओं से आज लाखों कलाकारों के परिवारों का भरण पोषण हो रहा है। हनुमान कौशिक ने कहा कि आगामी 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक लख्मीचंद आश्रम उमरावत में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंडित लख्मीचंद के पौत्र विष्णु दत्त सांगों की प्रस्तुति देंगे।




