बच्चे में नशे के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा है अभियान: सीजेएम विशाल
झज्जर, (ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्ति झज्जर अभियान के तहत मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव विशाल के नेतृत्व में, जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के अंदर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसका उद्देश्य बच्चों में नशे के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इससे होने वाले दुष्प्रभाव को बताना है तथा समाज में जागरूकता फैलाना है। सभी विद्यालयों में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया तथा उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ विद्यार्थियों में नशे के द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों को बताने का काम करते हैं।




