राष्ट्रीय

प्रेमिका के घर बुलाकर बीटेक छात्र की हत्या, माता-पिता पर आरोप

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक इंजीनियरिंग छात्र को उसके प्रेमिका के माता-पिता ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना बाद से ही मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में भी घटना को लेकर काफी गुस्सा है.

मृतक छात्र की पहचान ज्योति श्रवण साई के तौर पर हुई है. वह संगारेड्डी जिले के मैसमगुडा स्थित सेंट पीटर इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक सेकंड ईयर का छात्र था. वह कुतुबुल्लापुर में किराए के मकान में रहता था. श्रवण बीरमगुडा के इसुकाबवी की रहने वाली 19 साल के श्रीजला के साथ प्रेम संबंध था. श्रीजला का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. उन्होंने कई बार श्रवण को उनकी बेटी से दूर रहने की सलाह देते हुए चेतावनी दी थी.

रिश्ते की बात करने को बुलाया था घर

घटना वाले दिन, श्रीजला के माता-पिता ने श्रवण को शादी की बात करने के लिए घर बुलाया. उसके घर आते ही श्रीजला की मां और पिता ने साई पर हमला कर दिया. इस दौरान क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर परिवार ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे सिर में चोटें आईं, पैरों और पसलियों में फ्रैक्चर भी हो गए. घटना के बाद उसे कुकाटपल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

क्रिकेट बैट से बीटेक छात्र की हत्या

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अमीनपुर थाने की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से क्रिकेट बैट भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में हमले के मकसद की जांच की जा रही है. साथ ही इस वारदात में माता-पिता के अलावा और कौन-कौन शामिल था, इस बात की भी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button