हरियाणा

टैलेंट शो ‘कल के कलाकार’ सीजन-2 का सेमीफाइनल कल, फाइनलिस्ट को मिल सकता है ₹1 लाख

भिवानी। कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता कल के कलाकार सीजन-2 का सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 130 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए वीरवार को वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में अकादमी की बैठक आयोजित की गई। अकादमी के अध्यक्ष पवन कौशिक ने बताया कि सेमीफाइनल सुबह 10 बजे से वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में शुरू होगा। मुख्य अतिथि के रूप में शिवरत्न गुप्ता और अध्यक्षता समाजसेवी पवन कुमार बुवानीवाला करेंगे।

पवन कौशिक ने कहा कि प्रतियोगिता में लोक संस्कृति, शास्त्रीय संगीत और पाश्चात्य संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह मंच नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त अवसर प्रदान करेगा। सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागी 28 दिसंबर को भिवानी में आयोजित फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगे। विजेता प्रतिभागी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. करतार सिंह जाखड़, दीपमाला शर्मा, नैना कौशिक, यशवी, मधु रानी और पूनम माैजूद रहे।

Related Articles

Back to top button