भिवानी। जिला प्रशासन के समाधान शिविर में पांच बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर पूर्व जिला पार्षद ईश्वर मान ने वीरवार सुबह सर्कुलर रोड की चोरी हुई ग्रिल पर धरना शुरू कर दिया।
ईश्वर मान ने बताया कि हांसी गेट से देवसर चुंगी तक केवल 200 मीटर के दायरे में 34 लोहे की ग्रिल चोरी हो चुकी हैं, जिनकी जगह पर न तो रेलिंग लगाई गई और न ही कोई अन्य सुरक्षा उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण राहगीर सड़क पार करने में जोखिम का सामना कर रहे हैं और वाहन चालकों के लिए भी हादसे का खतरा बना हुआ है।
ईश्वर मान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने समाधान शिविर में अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चोरी हुई ग्रिलों की दो बार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। कई जगहों पर दोबारा ग्रिल लगाई जा चुकी हैं और बची हुई जगहों पर जल्द ही लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी।