बॉयोटेक्नोलॉजी पैविलियन को बेस्ट अवार्ड मिला,बायरेक के स्टाल पर भीड़ उमड़ी
पंचकूला, (ब्यूरो): यहां सम्पन्न हुए इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में केंद्रीय सरकार के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी )के पेवेलियन को सर्वश्रेष्ठ पैविलियन का अवार्ड मिला।हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने यह अवार्ड दिया।
चार दिन तक चले इस साइंस फेस्टिवल में डीबीटी की बॉयोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंट कॉउंसिल(बायरेक) के स्टॉल पर विज्ञान प्रेमियों ,छात्रों ,स्कॉलर्स ,किसानों तथा अकादमिक तथा उद्योग क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।यहां तक की सीनियर सिटीजन ने भी अलग अलग स्टार्टअप की जानकारी ली। देशभर में बायरेक की आर्थिक मदद से चल रहे बायोनेस्ट केंद्रों के बारे में भी जानकारी लेने में स्टार्टअप शुरू करने के में रुचि रखने वालों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई।
इस अवसर पर बायरेक के प्रबंध निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बॉयोटेक्नोलॉजी में अनुसंधान के माध्यम से देश की आर्थिक प्रगति को नयी गति देने के लिए बायो ई 3 पॉलिसी के माध्यम से 2030 तक बॉयोटेक्नोलॉजी आर्थिकी को 300 बिलियन डॉलर तक ले जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
फोटो संख्या 10 बीडब्ल्यूएन 13
पंचकूला में सम्पन्न इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में डीबेटी बायरेक के स्टाल पर सीनियर सिटीजन ने भी स्टार्टअप्स की जानकारी ली।




