राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने उठाया ‘वोट चोरी’ का मुद्दा, गहलोत बोले- संसद में मोदी सरकार नाकाम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संबोधन का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि संसद में आज सत्य की गूंज सुनाई दी. अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस बेबाकी से ‘वोट चोरी’ की परतें खोलीं उससे मोदी सरकार निरुत्तर हो गई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, संसद में आज सत्य की गूंज सुनाई दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस बेबाकी से चुनाव आयोग की एकतरफा कार्यप्रणाली, वोट चोरी और एसआईआर की परतें खोली हैं, उससे मोदी सरकार निरुत्तर हो गई है.

संवैधानिक संस्थाओं को किया खोखला

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कैसे चरणबद्ध तरीके से इन संवैधानिक संस्थाओं को खोखला किया है, उसका पूरा कच्चा चिट्ठा आज राहुल गांधी ने संसद के पटल पर रखा. गहलोत के अनुसार यह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि हमारी चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल है.

निर्वाचन आयोग पर कब्जा

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वोट चोरी को सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य करार दिया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) निर्वाचन आयोग पर कब्जा करके इस कृत्य को अंजाम देते हुए आइडिया ऑफ इंडिया (भारत की अवधारणा) नष्ट कर रही है.

आइडिया ऑफ इंडिया को नष्ट कर रही बीजेपी

दरअसल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट चोरी के कृत्य को अंजाम देकर आइडिया ऑफ इंडिया नष्ट कर रही है.उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान वर्ष 2023 के निर्वाचन कानून का उल्लेख करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कानून में पूर्वव्यापी प्रभाव से संशोधन किया जाएगा तथा चुनाव आयुक्तों को कठघरे में लिया जाएगा.

कानून को बदलने की जरूरत

उनका यह भी कहना था कि वर्ष 2023 के इस कानून को बदलने की जरूरत है, क्योंकि यह निर्वाचन आयुक्तों को यह ताकत देता है कि वे जो चाहें करें. उन्होंने कहा कि इसकी चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखा गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023 के तहत तीन-सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं.

महान देश को नष्ट किया जा रहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से एक महीने पहले सभी राजनीतिक दलों को मशीन से पढ़ने योग्य मतदाता सूची उपलब्ध कराई जानी चाहिए, मतदान के समय की सीसीटीवी फुटेज दी जानी चाहिए तथा ईवीएम संरचना के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, हम सिर्फ सबसे बड़े लोकतंत्र नहीं हैं, बल्कि हम सबसे महान लोकतंत्र भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महान देश को नष्ट किया जा रहा है और सब जानते हैं कि यह हो रहा है.

Related Articles

Back to top button