टेक्नोलॉजी

कंपनी ने कहा: गलती से पब्लिश हुआ टेस्ट डेटा, Starlink India की कीमतों पर सस्पेंस बरकरार

भारत में Starlink का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, हर कोई एलन मस्क की SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink से जुड़ी नई-नई जानकारी जाने को लेकर उत्सुक है. हाल ही मेंStarlink India की ऑफिशियल साइट के जरिए रेजिडेंशियल प्लान्स की कीमतों का खुलासा हुआ था, लेकिन अब कीमतों के सामने आने के बाद स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट Lauren Dreyer ने जानकारी देते हुए बताया कि साइट पर किसी खामी के चलते टेस्ट डेटा पब्लिक हो गया था. इसका मतलब ये हुआ कि स्टारलिंक की भारत में कीमतों पर सस्पेंस अब भी बरकरार है.

सोमवार यानी 8 दिसंबर को कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी ने रेसिडेंशियल प्लान की कीमतों का ऐलान कर दिया है. पता चला था कि प्लान की कीमत 8600 रुपए प्रतिमाह होगी और 34000 रुपए की वन टाइम हार्डवेयर कॉस्ट (डिवाइस) देनी होगी. इस कीमत में कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. इसी के साथ 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा.

फिलहाल इस कीमत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी साइट लाइव नहीं है और अभी प्राइस की घोषणा नहीं हुई है. टेक्निकल ग्लिच की वजह से डमी टेस्ट डेटा का खुलासा हो गया था और हम अभी कोई भी ऑर्डर नहीं ले रहे हैं.

लॉन्च से पहले चल रही तैयारियां

भारत में स्टारलिंक सर्विस के लॉन्च से पहले कंपनी अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है. LinkedIn पर स्टारलिंक ने अक्टूबर के अंत में नौकरी के लिए पोस्ट किया था, इससे ये संकेत मिलता है कि जल्द कंपनी की स्टारलिंक सर्विस शुरू होने वाली है.

गेटवे अर्थ स्टेशन लगाने की प्लानिंग

अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि Starlink भारत के कई शहरों में गेटवे अर्थ स्टेशन लगाने की तैयारी में है, इनमें हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, नोएडा और मुंबई शामिल है. ये स्टेशन जमीन और सैटेलाइट्स पर लगे रिसीवर्स के बीच कनेक्शन बनाए रखने का काम करेंगे जिससे आपको फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलेगी.

Related Articles

Back to top button