हरियाणा

रोहित धनखड़ मर्डर केस में गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात

भिवानी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर हुमायूंपुर और बखेता गांव की पंचायत, खाप प्रतिनिधि और पीड़ित परिवार सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों और परिवार ने सवाल किया कि हत्या को 12 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ जबकि प्रशासन लगातार समय मांगता रहा है।

एसपी सुमित कुमार ने परिवार और पंचायत से एक-दो दिन का और समय मांगा लेकिन इस जवाब से वे पूरी तरह असंतुष्ट दिखे। परिजनों ने कहा कि पिछले 12 दिनों से केवल समय दिया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि अब तक किसी एक भी हत्यारे को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। हर बार यही कहा जाता है कि जांच चल रही है लेकिन कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं देता।
मुलाकात के बाद पंचायत, खाप और समाज पूरी तरह से पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज नजर आए। पंचायत ने साफ कहा कि इतने गंभीर मामले में 12 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई तो यह या तो प्रशासन की घोर लापरवाही है या किसी दबाव का संकेत। परिवार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से सीधे मुलाकात की जाएगी और उन्हें अब तक की पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button