हरियाणा

हलवासिया में सामाजिक अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में परिवर्तन मंच के अंतर्गत आचार्य सूरजभान लांबा एवं आचार्या सुमन रानी के निर्देशन में कक्षा नौवीं और दसवीं की सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ हुआ। क्विज में हेरोडोटस (इतिहास के जनक),एराटोस्थनीज (भूगोल के जनक), अरस्तू (राजनीति विज्ञान के जनक), एडम स्मिथ (अर्थशास्त्र के जनक) इन चार टीमों की प्रतिभागिता रही।क्विज़ पाँच राउंड में रही।पहले राउंड ऑर्डिनरी, दूसरा मैप बेस्ड ,तीसरा पिक्चर्स बेस्ड,चौथा बजर राउंड व पाँचवा रैपिड फायर के अनुसार क्विज कराई गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कक्षा बारहवीं से मुस्कान यादव,यश सांगवान एवं कक्षा दसवीं से सोनाक्षी एवं रिद्धि रोहिल्ला का सक्रिय योगदान रहा तथा कक्षा दसवीं के छात्र विनायक का भी विशेष योगदान रहा। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने बधाई देते हुए बताया कि क्विज में प्रश्नों के उत्तर बहुत ही तीव्रता से दिए जाते हैं जिससे बच्चों के मन मस्तिष्क को तेज एवं एकाग्र करने में सहायता मिलती है। प्राचार्य विमलेश आर्य एवं उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ ने भी सभी प्रतिभागी छात्रों और परिवर्तन मंच की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में विषय के प्रति रुचि बढ़ाते हैं व जिज्ञासु प्रवृति का भाव पैदा करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास,अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, सुभाष गिल, संगीताचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा,सारिका अरोड़ा, मनीषा परमार, पूनम तंवर, कुमारी किरण, नीलम देवी, अनीता गोयल व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button