हरियाणा

राष्ट्रीय पक्षी मोर सलेमपुर में सड़क किनारे मृत पाया गया

भिवानी। गांव सलेमपुर में रविवार को सड़क किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों का अनुमान है कि मोर को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। घटना के प्रति ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने आवारा कुत्तों के उत्पात पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

मृत मोर मिलने की सूचना समाजसेवी कर्मवीर सारसर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहल पुलिस चौकी से जांच अधिकारी जसवंत कौर मौके पर पहुंचीं। साथ ही वन्य जीव विभाग से डॉ. जय कुमार भी मौके पर पहुंचे। डॉ. जय कुमार ने बताया कि मृत मोर को विभाग अपने साथ ले जाएगा और उसका राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस अवसर पर गांव में बढ़ते कुत्तों के उत्पात को लेकर चिंता व्यक्त की और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button