हरियाणा

इनविटेशन लिंक पर क्लिक ने दी भारी कीमत, शख्स ने गंवाए 1.10 लाख

चरखी दादरी : दादरी तहसील कार्यालय में कार्यरत एक पटवारी को साइबर ठगों ने निशाना बनाते हुए 1.10 लाख रुपये की ठगी कर दी। इससे पहले पीड़ित के पास एक ग्राम सचिव के वाट्सएप नंबर से शादी का निमंत्रण आया था और उस पर क्लिक करने के बाद खाते से पैसे कट गए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शिकायत में झज्जर निवासी महेश ने बताया कि वो दादरी तहसील कार्यालय में पटवारी है।

चार दिसंबर को उसके वाट्सएप नंबर पर ग्राम सचिव नरेश के वाट्सएप नंबर से शादी के निमंत्रण की फाइल आई। उसके इस पर क्लिक करते ही बार-बार मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हुए और एसबीआइ बैंक खाते से 1.10 लाख रुपये कट गए। साइबर धोखाधड़ी का पता चलने पर पटवारी ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button