हरियाणा

9 प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक वरदान: डा. पूनिया

भिवानी,(ब्यूरो): लायंस क्लब भिवानी सुरभि के सेवा प्रकल्प निरन्तर जारी हैं । क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर करण पूनिया और सेवा प्रकल्प संयोजिका डॉक्टर वंदना पूनिया की अगुवाई में जुलाई माह में आज दसवां प्रकल्प आयोजित हुआ । इसमें डॉक्टर दंपति ने गर्भवती महिलाओं की सरकारी अर्बन प्राईमरी हेल्थ सेंटर ढाणा रोड पर सरकार की अपील पर गहन परीक्षण एवं जांच की। पिछले 10 साल की निरन्तरता में कैम्प में दंपति ने सेवायें दी । ज्ञातव्य हो कि हर माह की 9 तारीख को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुवीर की अनुमती एवं प्राइवेट डॉक्टर के सहयोग से नि:शुल्क कैम्प आयोजित होता है जिसमें गर्भवती महिलाओं का गर्भ धारण से डिलिवरी तक सम्पूर्ण जांच का जिम्मा सरकार का होता है। कैम्प में कुल 45 गर्भवती महिलाओं का गहन परीक्षण हुआ और उचित सलाह एवं दवा दी गई । 8 मरीज़ हाई रिस्क पाई गई । हाई बीपी हाई शुगर, गुर्दे , लीवर , थाईरोइड बीमारियों की दवा फिजीशियन डॉक्टर करन पूनिया की सलाह पर दी गई । डॉक्टर दीपान्शू शर्मा, सुधीर शर्मा, स्टाफ नर्स राजेश, नैन्सी , मंजू , ज्योति , पूनम यादव , पूनम देवी , मोहिनी शर्मा, ललिता का सक्रिय सहयोग रहा । आज भी एम सी कॉलोनी पार्क एवं अस्पताल में शुगर , बीपी , आक्सीजन की फ्री जांच की गई । साथ ही अलसुबह लायन्स क्लब भिवानी सुरभि एवं हस्पताल स्टाफ सदस्यों ने मिलकर अस्पताल कैम्पस में पर्यावरण संरक्षण हेतु हर बार की तरह पौधारोपण किया और इसके देखभाल की जिम्मेदारी ली । रानी , पिंकी , शकुंतला, रेखा , राजू , मेघा मौजूद रहीं । विदित हो कि लायंस क्लब भिवानी सुरभि के अहम सदस्य , स्तम्भ एवं जनपद के गौरव , पूर्व प्रांतपाल लायन सुशील खरीन्टा , लायन विजय शिरोहा , लायन वीरेन्द्र कुमार हंस के मार्गदर्शन में इन सभी प्रकल्पो का अति सुन्दर आयोजन होता आ रहा है । लायन डॉ वंदना पूनिया ने बताया कि लायन्स क्लब भिवानी सुरभि के इस कार्य की लोगों द्वारा बहुत सराहना की जा रही है। क्लब पदाधिकारियों में क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर करण पूनिया , नरेन्द्र कुमार अग्रवाल क्लब सचिव के साथ साथ लायन्स क्लब के अन्य सदस्य उम्मेद पूनिया, डॉक्टर रमेश खासा , अमित शर्मा , बनी सिंह , राज सिंह आदि क्लब के उर्जावान सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button