हरियाणा

गांव बुशान के हर्ष कुमार को मिली 61 लाख की प्लेसमेंट, परिवार में खुशी की लहर

तोशाम। गांव बुशान के छात्र हर्ष कुमार कालीरामण ने आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले ही दिन 61 लाख रुपये के पैकेज के साथ स्थान बनाया है। आईआईटी में होने वाली प्लेसमेंट प्रक्रिया हर वर्ष चर्चा में रहती है क्योंकि यहीं से यह संकेत मिलता है कि वर्तमान और भविष्य में बाजार की मांग कैसी रहेगी। इस वर्ष भी आईआईटी का कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो चुका है और शुरुआती चरण में ही बड़ी कंपनियों ने प्रतिभाशाली छात्रों को ऑफर देना शुरू कर दिया है।

पहले दिन दुबई की एक ब्रांडेड कंपनी जिसका गुड़गांव, दिल्ली और नोएडा सहित कई शहरों में नेटवर्क है, ने बुशान गांव के छात्र हर्ष कुमार कालीरामण को 61 लाख रुपये का पैकेज ऑफर कर डेटा साइंटिस्ट पद पर नियुक्त किया है। हर्ष को यह अवसर जीरो डे ऑफर के रूप में मिला है। आईआईटी खड़गपुर से अध्ययन पूरा कर चुके हर्ष को यह ऑफर देश में नियुक्ति के साथ दिया गया है। प्लेसमेंट ऑफरों की प्रक्रिया इस महीने के मध्य तक जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button