हरियाणा

8वीं के छात्र को 11 हजार वोल्ट लाइन से करंट लगा, हैडमास्टर ने तार जोड़ने के लिए चढ़ाया था सीढ़ी पर

पलवल : निकटवर्ती हथीन क्षेत्र के गांव के स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र की 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया। पहाड़पुर गांव निवासी असलम ने हथीन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका नाबालिग बेटा रिहान स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। 18 अक्तूबर को रिहान घर से स्कूल पढ़ने के लिए गया था। स्कूल के हैडमास्टर सहुन ने रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए। यहां पहले ही टीचर राजेश सीढ़ी लेकर खड़ा था। असलम ने आरोप लगाया कि साहुन और राजेश ने जबरन रिहान को प्लास पकड़ाकर सीढ़ी से ऊपर बिजली का तार जोड़ने के लिए भेज दिया।

गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। तभी रिहान तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लगा। वह करंट लगते ही जमीन पर जाकर गिरा। इसके बाद स्कूली छात्रों और आसपास के लोगों ने मिट्टी से रिहान के हाथ और पैर मसले लेकिन कोई आराम नहीं हुआ।

सूचना पर परिवार के लोग भी स्कूल पहुंच गए। इसके बाद वे रिहान को तुरंत नल्हड़ मैडीकल कालेज लेकर गए जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे रोहतक पी. जी.आई. रैफर कर दिया। रिहान की हालत गंभीर बनी हुई है। अब उसको घर ले आए हैं। हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर हैडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। छात्र के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button