उत्तर प्रदेश

प्रेमानंद महाराज अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य की सच्चाई आई सामने

प्रेमानंद महाराज आज के समय करोड़ों भक्तों के और युवाओं के आदर्श बन चुके हैं. उनके दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं और उनसे मिलने के लिए वह व्याकुल दिखाई देते हैं. ऐसे में प्रेमानंद महाराज पिछले कई दिनों से अपनी पदयात्रा नहीं कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण उनके स्वास्थ्य की खराबी बताया गया है. जिसके चलते पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई. ऐसे ही कुछ शरारती तत्व के लोगों ने भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर फैल दी कि महाराज जी अस्पताल में भर्ती हैं.

महाराज जी के अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आने के बाद उनके भक्त काफी चिंतित नजर आने लगे. वह राधा रानी से उनके जल्दी ठीक होने की कामना करने लगे. इस बात को लेकर सभी काफी बैचेन थे कि महाराज की तबियत कैसी हैं. इस संबंध में प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज एकांतिक वार्तालाप में भक्तों से बात करते नजर आ रहे हैं.

महाराज के अस्पताल में भर्ती होने की बात अफवाह

इस दौरान भक्त उन्हें बता रहे हैं कि महाराज आपको लेकर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि आप अस्पताल में भर्ती हैं. इस पर महाराज जी ने कहा कि हम तो बिल्कुल ठीक-ठाक हैं और आप सभी के सामने बैठे हैं. तीन-चार दिन से एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं. इस वीडियो सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया कि महाराज जी बिल्कुल ठीक है. उन्होंने सिर्फ अपनी पदयात्रा बंद की है.

कलयुग का प्रभाव

वीडियो में उनके शिष्य ने कहा कि महाराज आज सच को झूठ और झूठ को सच समझ जा रहा है. इस पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ कलयुग का प्रभाव है. इस कलयुग के प्रभाव में आज के समय में लोग सच को झूठ और झूठ को सच समझने लगे हैं. किसी ने कह दिया कि हमारी तबीयत खराब है तो उसको सच समझने लगे लेकिन एक बार भी सच जानने की इच्छा नहीं हुई. ऐसे में लोगों से सावधान रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button