जिला न्यायालय परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सेशन डीआर चालिया ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर सलामी दी

भिवानी, (ब्यूरो): जिला न्यायालय परिसर में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला सत्र एवं न्यायाधीश डी आर चालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में चालिया ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व डी.आर.पी. भिवानी पब्लिक स्कूल की सहभागिता से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सत्र एवं न्यायाधीश श्री डी आर चालिया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक राष्ट्र है, जहाँ प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों का प्रयोग करने की स्वतंत्रता है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर हमें अपने कर्तव्यों को समझने और उन्हें सही तरीके से निभाने का प्रेरणा देता है। सेशन डीआर चालिया ने कहा है कि न्यायपालिका एक संरक्षक के रूप में कार्य करती है, जो संविधान के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करती है, तथा उन्होंने इसमें न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर बल दिया। चालिया ने न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका का काम सिर्फ कानून का पालन करना नहीं है, बल्कि समाज में न्याय का प्रचार करना भी है। यह कार्य सिर्फ न्यायाधीशों का नहीं, बल्कि सभी कर्मचारियों का है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। जिसमें डी. आर. पी.भिवानी पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा की छात्राओं जाह्नवी,जन्नत व स्वाति के द्वारा देशभक्ति को उजागर करते हुए शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पांचवी छठी व सातवीं के छात्रों द्वारा भगत सिंह की जीवनी को उजागर करते हुए शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी जिससे सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई व सभी भाव -विभोर हो गए। कक्षा दूसरी की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसमें सभी को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया गया उसके बाद कक्षा तीसरी की छात्रा अमायरा व कक्षा छठी के छात्र निकुंज ने अपने भाषण द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया। इन प्रदर्शनों में लोकनृत्य, संगीत और कविता पाठ जैसे आयोजन शामिल थे। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति और विविधताओं से रूबरू कराया।
कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, कर्मचारियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और निष्ठा के लिए प्रदान किया गया। सम्मानित व्यक्तियों को जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र और सम्मान के प्रतीक स्वरूप उपहार दिए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों और कर्मचारियों ने उनकी सराहना की और उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में डी.आर.पी. भिवानी पब्लिक स्कूल की संचालिका आशा पाहुजा,सचिव पुलकित पाहुजा, डॉ. प्रोमिला सुहाग व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, जीएम रोडवेज दीपक कुंडू डीपीओ किरण, डीसीडब्ल्यू ओमप्रकाश सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।