हरियाणा

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 76 मरीजों की जांच कर वितरित की नि:शुल्क दवाईयां

लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सही मार्गदर्शन देना चिकित्सक की नैतिक जि़म्मेदारी : डा. राजकुमार तंवर

भिवानी, (ब्यूरो): स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की पहल के तहत स्थानीय महम रोड पर स्थित सनफ्लैग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा रविवार को गांव बौंद खुर्द में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में गांव और आस-पास के 76 लोगों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गईं, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा स्वास्थ्य लाभ मिला। शिविर में सनफ्लैग अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने अपनी सेवाएं दी। इसमें प्रमुख रूप से डा. उमाकांत, प्रसूति विभाग की डा. साक्षी मल्होत्रा, डा. राखी शर्मा, और डा. गौरव शर्मा शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति सहित अन्य सामान्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों की विस्तृत जांच की। चिकित्सकों के अलावा अस्पताल के कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कर्मचारी मोहनलाल ने मरीजों के खून इत्यादि की जांच की, जबकि शशी और पूनम ने सभी उपस्थित लोगों के रक्तचाप की जांच का कार्य संभाला। शिविर का विधिवत शुभारंभ गांव के सरपंच प्रतिनिधि अजीत सिंह और समाजसेवी अनिल बलवान साहु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सनफ्लैग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के प्रशासक डा. राजकुमार तंवर ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल भिवानी शहर तक सीमित न रहकर, आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी उच्च-गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सही मार्गदर्शन देना चिकित्सक की नैतिक जि़म्मेदारी है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा अस्पताल मेें प्रत्येक सोमवार को नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा दी गई है, ताकि मरीज नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकें। वही गांव के सरपंच प्रतिनिधि अजीत सिंह व समाजसेवी अनिल बलवान साहु ने इस पहल के लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह, कंवरपाल, रविपाल, रणपाल आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button