7 साल पहले पति हुआ लापता, दुखों में जिंदगी काटने को मजबूर हुई पत्नी… Reels में दूसरी महिला के साथ दिखा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पर 7 सालों से लापता चल रहे पति का पता महिला को सोशल मीडिया पर रील्स देखकर चला. उसका पति दूसरी पत्नी के साथ रील्स बना रहा है और यहां महिला पिछले 7 सालों से लगातार अपने पति को याद कर आंसू बहा रही थी. रील्स देखने के बाद महिला इंतकाम की आग में जलने लगी है.
पति के लापता होने के बाद पति के परिजनों ने पत्नी के परिजनों पर लापता कर हत्या करने का आरोप लगा दिया था. तब से पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ तंगहाली में रहकर जीवन यापन कर रही है. अब पति को दूसरी महिला की बाहों में रील बनाते हुए देखने के बाद पत्नी ने इस फरेब का बदला लेने की ठान ली है. महिला ने कहा है कि अब वह अपने पति और ससुरालवालों को सबक सिखाएगी.
जानकारी के अनुसार हरदोई की संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर गांव से पति की सौतन के साथ रील वायरल होने का अनोखा मामला सामने आया है. पीड़ित पत्नी शीलू ने बताया कि उसकी शादी आटामऊ गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ बबलू के साथ 2017 में हुई थी. 2018 में पति जितेंद्र मासूम बेटे को छोड़कर अचानक लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी जितेंद्र उर्फ बबलू के पिता हवलदार ने थाने में दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने पत्नी के पारिजनों पर ही हत्या कर शव गायब करने का भी आरोप लगा दिया था.
पीड़ित पत्नी शीलू अपने मायके में अपने बच्चों के साथ तंगहाली में गुजर-बसर कर रही है. पीड़ित पत्नी शीलू ने बताया कि उसने पति के वापस आने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थी. तभी एक दिन मोबाइल में रील्स देखते समय उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है.
अचानक रील्स में दिखा पति
पति के लापता होने के बाद अपना सब कुछ गवांकर मायके में अपने मासूम बेटे के साथ शीलू पति की यादों के साथ छोटी सी झोपड़ी में जीवन बसर कर रही है. शीलू ने बताया कि वह मोबाइल में रील देख रही थी तभी उसे एक औरत के साथ जितेंद्र उर्फ बबलू दिखाई पड़ा. वह एक महिला के साथ कई सारी रील्स बन चुका है. शीलू ने बताया कि वह दूसरी महिला के साथ लुधियाना में हम सभी को बेवकूफ बनाकर अपनी अच्छी जिंदगी बसर कर रहा है. वह अपने बच्चों के साथ घुट-घुट कर जी रही है.
शीलू ने बताया कि पति के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटे को मार कर गायब करने का आरोप भी लगाया था. यह सब उनकी मिली जुली साजिश का नतीजा है. शीलू ने बताया कि अब वह अपने पति से उसके साथ किए गए फरेब का इंतजाम लेने के लिए कानूनी कार्यवाही करने जा रही है.