Haryana में 7 नाबालिग और 1 बालिग युवती गायब, लव जिहाद से जुड़ा है मामला? पुलिस भी हैरान
फरीदाबाद: हरियाणा के जिले फरीदाबाद में 2 महीने में आठ लव जिहाद के मामले सामने आए हैं जिनमें से एक लड़की बालिक है बाकी सभी बच्चियां नाबालिग है। ये आरोप गायब हुई बच्चीयों के परिजनों ने लगाएं हैं। हैरत की बात है कि लव जिहाद में फंसी सभी बच्चियां फरीदाबाद से गायब है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को भी बरामद या आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इसको लेकर आज पीड़ित परिवारों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय में उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की बरामदगी की और आरोपियों गिरफ्तारी की मांग करने के लिए ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। जहां पर एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने पीड़ित परिवारों के साथ आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की बात सुनी और मामले को गंभीरता से लेते हुए आठों मामले के संबंधित थाना प्रभारी को फोन मिलाकर इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए गायब हुई बच्चियों की बरामदगी के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
फ़िलहाल पुलिस इन सभी मामलों में लव जिहाद का मामला होने से इनकार कर रही है और मामले में जल्दी कार्रवाई कर गायब युवतियों को बरामदगी की बात कह रही है। वही इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां और मौसी ने बताया कि वह अपनी बेटी के गायब होने के बाद पुलिस थाने के चक्कर काट कर थक चुके हैं जिस पर उन्हें शक होता है। वह उसके बारे में पुलिस को बताते हैं लेकिन पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती । कई बार पुलिस वाले उनसे कहते हैं की बच्ची को खोजने के लिए गाड़ी करके लाओ तब बच्ची को खोजने के लिए चलेंगे लेकिन अब उन्हें एसीपी से मिलकर उम्मीद है कि अब पुलिस उनके मामले में उचित कारवाही करेगी।
वही दूसरे परिजन भी अपनी गायब हुई बच्चीयों के ना मिलने से परेशान दिखाई दिए और बताया की अब उन्हें उम्मीद है की जल्दी ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। इस मामले में जब पुलिस प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया इन सभी मामलों में लव जिहाद की बात फिलहाल सामने निकालकर नहीं आई है। तफ्तीश जारी है जल्दी ही पुलिस सभी मामलों का खुलासा करेगी।