हरियाणा

मकान गिरने से 7 बच्चों घायल, फरीदाबाद में नींव खोदने का हादसा

फरीदाबाद : सिकरौना थाना क्षेत्र के गांव कबूलपुर में नींव की खुदाई करने के दौरान पड़ोस का मकान गिर गया जिससे मकान में रह रहे 7 बच्चों को चोट आई है।

मूलरूप से बिहार के मुंगेर जिला निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव कबूलपुर बांगर में सिकरौना निवासी जीतराम के मकान में किराए पर रहते हैं। परिवार पालने के लिए उन्होंने किराए के मकान में ही करियाने की दुकान खोल रखी है। घर के बराबर में सुंदर सिंह का प्लाट है। 18 दिसम्बर को सुंदर सिंह अपने प्लाट की नींव खुदवा रहा था। इससे उनके मकान की दीवार की मिट्टी निकल गई और मकान भरभराकर नीचे गिर गया। इससे पीड़ित की करियाने की दुकान, बाइक समेत अन्य घरेलू सामान टूट गया। यही नहीं, 7 बच्चे छत के नीचे आ गए जिससे उनको चोटें आई हैं। एक 7 साल की बेटी अंशिका के सिर में अधिक चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सुंदर सिंह ने 4 दिन पहले धमकी दी थी कि दुकान में जे.सी.बी. चलवाएंगे। करीब 2 साल पहले उसके बेटे से मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button