बैया पर्यटन केंद्र में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 1,78,300 रुपये बरामद
भिवानी, (ब्यूरो): यहां हांसी रोड स्थित बैया पर्यटन केंद्र में कमरा किराये पर लेकर जुआ खेल रहे सात लोग सीआईए स्टाफ -2 के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर इनसे 1 लाख 78 हजार 300 रुपये भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ -2 भिवानी के उप निरीक्षक सुभाष कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी नजदीक महिला थाना भिवानी मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बैया पर्यटन केंद्र में कुछ व्यक्ति कमरा लेकर कमरे में ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर रेड करके सात व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेश पुत्र राम दयाल निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी, अभिषेक पुत्र ईश्वर चंद्र निवासी दिनोद गेट भिवानी, भूषण पुत्र औम प्रकाश निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी, गुलशन पुत्र पूरन चंद निवासी काठ मंडी भिवानी, नवीन पुत्र रामकिशन निवासी जैन चौक भिवानी, अमित पुत्र दीनानाथ निवासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी व भरथ पुत्र जोगिंदर निवासी माल गोदाम रोड रेलवे स्टेशन भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल 01,78,300/- रुपए बरामद किए गए हैं। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।