दुकान में जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार, 1.37 लाख रुपए बरामद

फतेहाबाद: पुलिस ने फतेहाबाद की धर्मशाला स्थित एक दुकान में छापेमारी कर 6 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 37 हजार 50 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि सी.आई.ए. फतेहाबाद पुलिस की टीम एस.आई. संजय कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान लाल बत्ती चौक पर पहुंची तो पुलिस को सूचना मिली कि जाट धर्मशाला में पहली मंजिल पर दुकान नं. 17 को विक्रम पुत्र रामनिवास निवासी बैजलपुर ने किराए पर ले रखा है और वह पैसे लेकर दुकान में जुआ खिलाता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दुकान में 6 लोग हाथों में ताश लिए जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने छापेमारी कर सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विक्रम निवासी बैजलपुर, सोमबीर निवासी ढाणी माजरा, विकास निवासी ढाणी ईसर, धर्मपाल निवासी सिरढ़ान, मोनू उर्फ मोनी निवासी बैजलपुर व पवन कुमार निवासी बोदीवाली बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।