स्पोर्ट्स

इन 2 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 53.75 करोड़ रुपये, अब पता चलेगा कौन है बड़ा धुरंधर? IPL 2025 में पहली बार होगा ऐसा

IPL 2025 में अब पहली बार वो घड़ी आ गई है, जब उन दो खिलाड़ियों का आमना-सामना होता दिखेगा, जिन पर 53.75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मतलब इतने की कीमत पर दोनों को खरीदा गया है. हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की. ये दोनों IPL 2025 ही नहीं बल्कि इस लीग के इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. जबकि 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खुद से जोड़ा है.

IPL 2025 में पहली बार भिड़ेंगे 2 सबसे महंगे खिलाड़ी

1 अप्रैल को IPL 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यही मुकाबला IPL इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के घमासान का भी गवाह बनेगा , जो कि अपनी-अपनी टीमों के कप्तान भी हैं. ऋषभ पंत की कमान वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का ये तीसरा मैच होगा. वहीं श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी.

पहले दो मैचों में पंत का प्रदर्शन फीका

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उसे IPL 2025 के अपने पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में 27 करोड़ के ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे. लेकिन अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में घुसकर हराया और सबको चौंका दिया. हालांकि, उसके कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन यहां भी उनकी काबिलियत से दूर दिखा. पंत ने 100 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 15 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर ने किया धमाकेदार आगाज

पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया. वो मुकाबाल हाई स्कोरिंग रहा. रन दोनों टीमों की ओर से बरसे. लेकिन, आखिर में जीत 11 रन से पंजाब किंग्स की हुई. इस मैच नें IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी 26.75 करोड़ के श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद और तूफानी पारी खेली. उन्होंने ये रन सिर्फ 42 गेंदों में बनाए.

कौन है बड़ा धुरंधर, पता चलेगा अब?

IPL 2025 में पहली बार दो सबसे महंगे खिलाड़ी टकराने तो जा रहे हैं, लेकिन इन दोनों के अब तक के प्रदर्शन में श्रेयस अय्यर का पलड़ा ऋषभ पंत के फॉर्म पर भारी दिख रहा है. बहरहाल, क्रिकेट में हर दिन नया होता है, देखना ये है कि कौन खुद को बड़ा धुरंधर साबित करता है.

Related Articles

Back to top button