हरियाणा

करनाल में डेयरी से चोरी: 50 हजार कैश, पनीर-क्रीम ले गए; कैमरे में कैद हुए 3 चोर

करनाल जिले के तरावड़ी में चोरों ने एक डेयरी को अपना निशाना बनाया। बेखौफ चोर दुकान के अंदर घुसे और पनीर, क्रीम व नकदी चुराकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया है।

करनाल : करनाल जिले के तरावड़ी में चोरों ने एक डेयरी को अपना निशाना बनाया। बेखौफ चोर दुकान के अंदर घुसे और पनीर, क्रीम व नकदी चुराकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने  फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक तरावड़ी के सहिदा मोहल्ले में रहने वाले अमन गाबा की वासुदेव चक्की के पास दुकान है। जहां पर वह दूध से बने प्रोडक्ट बेचता है। कल रात को करीब एक बजे 3 चोर उसकी दुकान में दाखिल हुए। दुकानदार अमन ने बताया कि उसकी दुकान से 50 हजार रुपए की नकदी और डेयरी से 15 किलो पनीर, 5 किलो क्रीम मक्खन व अन्य सामान चोरी हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button