लखनऊ के इन इलाकों में होगी 50 प्लॉट्स की नीलामी…जानें कितनी है कीमत

उत्तर प्रदेश में लखनऊ विकास प्राधिकरण बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जी में प्लॉट्स की ऑनलाइन नीलामी करने जा रहा है. ऐसें में अगर आप भी अपने सपनों का घर ग्रीन कॉरिडोर के पास बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए ये एक अच्छा मौका है. LDA सेक्टर-जी में 252 वर्गमीटर के 50 आवासीय प्लॉट्स की नीलामी करेगा. इन प्लॉट्स की कीमत 32,955 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.
रतनखंड और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स
वहीं विशाल खंड और गोमतीनगर में 1800 वर्गमीटर के कमर्शियल और नर्सिंग होम के इस्तेमाल वाले फ्लैट की भी नीलामी की जाएगी. इसके साथ ही 2 बड़े कॉम्पलेक्स को भी LDA बेचने की तैयारी में है. इनमें रतनखंड और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के नाम शामिल हैं. 6729.6 वर्गमीटर बना रतनखंड कॉम्पलेक्स, जिसकी अनुमानित कीमत 87 करोड़ है और 1586.43 वर्ग मीटर में बना मानसरोवर कॉम्पलेक्स, जिसकी अनुमानित कीमत 15.27 करोड़ है.
नई हाउसिंग स्कीम बनाने की योजना
इन दोनों ही कॉम्पलेक्स को ई-ऑक्शन में शामिल किया है. इन दोनों कॉम्पलेक्स में 5 फ्लोर हैं. इसके साथ ही LDA बालू अड्डा और ऐशबाग में बहुमंजिला इमारतों की योजना बनाने के लिए भी तैयारी कर रहा है. बालू अड्डा और ऐशबाग के साथ भदेवां में 4,200 वर्ग मीटर और 5,000 वर्ग मीटर जमीन को बहुमंजिला बिल्डिंग बनाने के लिए मार्क की गई है. यहां नई हाउसिंग स्कीम बनाने की योजना बनाई जा रही है.




