मनोरंजन

डेविड धवन की 5 सुपरहिट फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर कर गईं कमाल, मूवी देख हर कोई हुआ लोटपोट

बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट बनेगी तो डेविड धवन के फिल्मों का नाम उसमें जरूर शामिल होगा. डेविड धवन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं जिनमें सस्पेंस, एक्शन, ड्रामा सबकुछ देखने को मिला, लेकिन डेविड धवन की कॉमेडी फिल्मों की बात ही अलग है. डेविड धवन 80 के दशक से बॉलीवुड में हैं और इन सालों में उन्होंने दर्जनों कॉमेडी फिल्में बनाईं जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं.

16 अगस्त 1951 को पंजाब के अगरताला में जन्में डेविड धवन का असली नाम रजिंदर धवन है. डेविड के दो बेटे रोहित और वरुण हैं जिनमें से एक डायरेक्टर और दूसरा फेमस एक्टर है. डेविड धवन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा कॉमेडी फिल्में गोविंदा के साथ बनाईं. आइए आपको बताते हैं डेविड धवन की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के बारे में…

‘आंखें’

1993 में रिलीज हुई फिल्म आंखें में गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, ऋतु शिवपुरी, शिल्पा शिरोडकर, राजेश्वरी, शक्ति कपूर और राज बब्बर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म आंखें का लाइफटाइम कलेक्शन 14 करोड़ का था. ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. जिसमें आपको कॉमेडी तो भरपूर मिलेगी, साथ ही एक्शन और थ्रिलर भी मिलेगा. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’

1997 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में अक्षय कुमार, जूही चावला, कादर खान, सतीष कौशिक और परेश रावल अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म में आपको शुरू से अंत तक कॉमेडी दिखेगी और साथ ही एक बड़ा मैसेज भी मिलेगा.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी का लाइफटाइम कलेक्शन 9.37 करोड़ का था. ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई थी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

‘जुड़वा’

1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान डबल रोल में नजर आए थे. वहीं करिश्मा कपूर, रंभा, कादर खान, बिंदू, शक्ति कपूर, रीमा लागू जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया था.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म जुड़वा का लाइफटाइम कलेक्शन 13.14 करोड़ का था. ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में शामिल हुई थी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

‘साजन चले ससुराल’

1996 में रिलीज हुई फिल्म साजन चले ससुराल में गोविंदा, सतीश कौशिक, करिश्मा कपूर, तब्बू, सतीश शाह और कादर खान जैसे कलाकार नजर आए थे.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म साजन चले ससुराल का लाइफटाइम कलेक्शन 13.82 करोड़ का था. ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में शामिल हुई थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है.

‘पार्टनर’

2007 में रिलीज हुई फिल्म पार्टनर में सलमान खान, गोविंदा, लारा दत्ता, कैटरीना कैफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म पार्टनर का लाइफटाइम कलेक्शन 60.05 करोड़ का था. ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में शामिल हुई थी. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button