मध्यप्रदेश

‘तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने…’, पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने

मध्य प्रदेश के छतरपुर से पति-पत्नी और वो की ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. महिला ने प्रेमी की खातिर पति और दो बच्चों को छोड़ दिया. फिर प्रेमी से शादी भी कर ली. उधर पति सोचता रहा कि बीवी कहीं गायब हो गई है. उसने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी. कुछ दिन बाद पत्नी और उसने प्रेमी ने पति को फोन किया और शादी के बारे में बताया.

दोनों की बात सुनकर पति सन्न रह गया. पति दौड़ा-दौड़ा थाने पहुंचा. उसने पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला खजुराहो के एक गांव का है. यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. भागने से पहले उसने पति को नींद की गोली खिला दी थी. घटना 4 मार्च की है, लेकिन अब महिला ने पति को एक शपथ पत्र भेजकर किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पति ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.

पति को खिलाई नींद की गोली

Related Articles

Back to top button