कॉमेडी के बादशाह सतीश शाह की 5 बेहतरीन परफॉर्मेंस, जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकेगी

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सतीश शाह ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया है. वे जब स्क्रीन पर आते थे तो ऑडियंस उन्हें देख अपनी हंसी नहीं रोक पाती थी. हुनर ऐसा था कि एक ही सीरियल में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार प्ले किए थे. आइए जानते हैं एक्टर की 5 खास परफॉर्मेंस के बारे में.
जानें भी दो यारों- जानें भी दो यारों फिल्म में सतीश शाह ने मुनिश्पल कमीश्नर डीमेलो का रोल प्ले किया था. इस रोल में उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इस रोल की खास बात ये थी कि इसके बीच में ही सतीश शाह का निधन हो जाता है. लेकिन इसके बाद भी उनके किरदार को फिल्म में जिंदा रखा जाता है और लोगों को हंसाता रहता है.
मैं हूं ना- शाहरुख खान की इस फिल्म में भी सतीश शाह ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी. उन्होंने इस फिल्म में प्रोफेशर राशी का रोल प्ले किया था. इस रोल को भी उनके किरदार के सबसे शानदार रोल्स में से एक माना जाता है.
कभी हां कभी ना- शाहरुख खान की फिल्मों में सतीश शाह को कई बार देखा गया. वे उनकी फिल्मों में कई कॉमिक रोल्स करते नजर आए. इस फिल्म में वे साइमन गोंजाल्विस के रोल में नजर आए थे. एक्टर फिल्म में शाहरुख खान के किरदार सुनील की हेल्प करते दिखे थे.
भूतनाथ- अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म भूतनाथ में भी सतीश शाह ने एक रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वे प्रिंसपल जे जे ईरानी के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में अपने इस रोल में कॉमेडी कर उन्होंने जान फूंक दी थी.
आशिक आवारा- कुछ फिल्मों में सतीश शाह ने पुलिस के रोल्स भी प्ले किए. उनके किरदार सिर्फ कॉमेडी ही नहीं होते थे बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में समाज का आईना होते थे. इसमें एक किरदार पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ का भी था. इस रोल में उनकी प्रशंसा हुई थी.




