फर्श से अर्श तक: 5 कलाकार जिन्होंने मेहनत से बनाई बॉलीवुड में अपनी पहचान

फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपना खूब नाम कमाया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन एक्टर्स को ज्यादा लोग पहचानते नहीं थे. मगर पिछले कुछ सालों में अपनी कड़ी मेहनत से इन स्टार्स ने फैंस के दिल में जगह बना ली है. बता रहे हैं ऐसे ही 5 स्टार्स के बारे में.

विकी कौशल यूं तो पिछले एक दशक से अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. लेकिन उनकी किस्मत का पिटारा खुला जब साल 2019 में उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद से तो जैसे विकी कौशल की पॉपुलैरिटी पर चार चांद लग गए. साल 2025 में उनकी फिल्म छावा अभी भी सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है.

विक्रांत मैसी की बात करें तो उन्होंने वैसे दो डेढ़ दशक पहले ही अपना करियर शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें भी एक बड़े ब्रेक की तलाश थी. और उनकी ये तलाश पूरी हुई फिल्म 12th फेल से. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भी अच्छा कलेक्शन किया. इसके बाद ओटीटी पर तो फिल्म छा गई और विक्रांत मैसी की पॉपुलैरिटी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि उनका भी एक संघर्ष रहा है.

मोनिका पनवर की बात करें तो एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स में पिछले कुछ समय के अंदर नजर आई हैं. जामतारा सीरीज में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इसके बाद साल 2024 में उनकी फिल्म दुकान भी चर्चा में रही थी. मगर साल 2025 उनके लिए ज्यादा खास साबित होता नजर आया है. पहले वे खौफ सीरीज में लीड रोल प्ले करती नजर आईं. इसके बाद अनुराग कश्यप की निशानची में वे 31 साल की उम्र में एक 50-55 साल की मां का रोल करती नजर आई हैं.

विनीत कुमार सिंह का संघर्ष इंडस्ट्री में बहुत लंबा रहा है. बॉम्बे टाकीज में एक छोटा सा रोल करने के बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर में वे सेकंड लीड में थे. इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली लेकिन इसके बाद फिर से उन्हें भुला दिया गया. मगर छावा में सेकंड लीड करने के बाद तो उनकी चांदी ही चांदी हो गई.

विशाल जेठवा का नाम शायद अभी भी हर शख्स की जुबान पर नहीं होगा लेकिन इसके बाद भी उनकी एक्टिंग की तरीफ हर तरफ है. एक्टर की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर्स के लिए सेलेक्ट किया गया है. इसके अलावा ह्यूमन और मर्दानी 2 में भी उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई थी.




