एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

मैं आपका प्रतिनिधि बनकर काम करता रहूंगा…, कालका में धन्यवाद रैली में बोले सीएम सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कालका में धन्यवाद रैली को संबोधित कियाय़ इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आपके जीवन से समस्या कम नहीं करना चाहती थी। वो आपकी परेशानी बढ़ाना चाहती थी। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आपके जीवन से समस्या कम नहीं करना चाहती थी। वो आपकी परेशानी बढ़ाना चाहती थी।

साथ में उन्होंने कहा कि मैं आपका प्रतिनिधि बनकर काम करता रहूंगा, विधायक शर्मा भी हैं आपकी सेवा में तैनात रहूंगा। पिछले दो कार्यकालों में हमने 712 करोड़ के विकास कार्य कालका में हमने करवाए हैं। मनोहर लाल की सरकार ने कालका के लिए 83 में से 59 विकास कार्य परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 10 पर काम जारी है।

सैनी ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की कही बात

सैनी ने कहा कि पर्यटन के इस क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावनाए हैं। कालका में 5 सालों में 15 लाख से अधिक पर्यटक आए हैं। हम कालका में पर्यटन हब बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। कालका से कालेश्वर तक के क्षेत्र को पर्यटक हब बनाएंगे। इसके लिए योजना तैयार है। पिंजोर को एडवेंचर स्पोर्टस हब बनाएंगे। इसके साथ टिक्करताल और मोरनी में हमने काफी कुछ किया है।

सीएम सैनी ने की ये अपील

इसके साथ जनता को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि रायपुर रानी में कॉलेज में बेटियों की संख्या कम है। परिजनों से अपील है बेटियों को पढ़ाएं सुविधा सरकार देगी। किसानों को लेकर जानकारी देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 12 लाख किसानों के खातों में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए डाले गए है।

Related Articles

Back to top button