400 करोड़ी ‘सिकंदर’ रीमेक है या ओरिजिनल? सलमान खान के डायरेक्टर ने सच बता दिया

Salman Khan मार्च के अंत तक अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज करने के लिए तैयार हैं. ईद पर फैन्स को खास तोहफा देने की सलमान की तैयारी पक्की है. इस फिल्म का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. एक साल बाद सलमान लीड फिल्म लेकर थिएटर में लौट रहे हैं. ऐसे में भाईजान की फैन आर्मी का स्वागत करना तो बनता ही है. ‘सिकंदर’ को 400 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. वहीं माना जा रहा है कि सलमान ने इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. ऐसे में लंबे वक्त से लोगों के दिमाग में एक सावल घूम रहा है कि ‘सिकंदर’ की कहानी रीमेक है या ओरिजिनल?
अब ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने इस सवाल का जवाब दिया है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर का साफ-साफ कहना है कि “ये पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है. सिकंदर का हर सीन, हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिज़ाइन और एक्सीक्यूट किया गया है, ताकि दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिल सके. सिकंदर किसी भी फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है. फिल्म की ओरिजिनैलिटी का एक बड़ा हिस्सा है इसका दमदार बैकग्राउंड स्कोर, जिसे बेहद टैलेंटेड संतोष नारायणन ने तैयार किया है.
ओरिजिनल है सिकंदर की कहानी
अपनी बात को पूरा करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि संतोष नारायणन का म्यूजिक इस फिल्म की एनर्जी से भरे टोन और धमाकेदार विजुअल्स को परफेक्टली मैच करता है, जिससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट और भी बढ़ जाता है. यानी अब तक जो भी इस बात पर यकीन कर रहा था कि ये सिकंदर रीमके हो सकती है, तो ये बात अब पूरी तरह से साफ हो गई है कि ऐसा कुछ नहीं है. सलमान बिल्कुल नई कहानी फैन्स के लिए लेकर आ रहे हैं.
इंडस्ट्री में रीमेक का चलन
फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक और अडैप्शन फिल्मों का चलन पिछले कई सालों से चला आ रहा है. बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों के रीमेक लेकर आ रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को फ्रेश कहानियां नहीं मिलती हैं. शायद यही वजह है कि फिल्म के सेकंड पार्ट और रीमेक फिल्में ज्यादा कमाल नहीं कर पाते हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो गया है.