एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए श्रीलंकाई मूल निवासी और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हैं। फिलहाल एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। एटीएस शाम चार बजे इस मामले में खुलासा कर  सकती है कि वे अहमदाबाद एयरपोर्ट क्यों आए थे ?

जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक कार्रवाई में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे। उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं।  सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में बड़ा आतंकी हमला करने इरादे से इन्हें श्रीलंका से भारत भेजा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button