उत्तर प्रदेश

UP में 4 IPS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव हटाए गए; विक्रांत वीर को नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली. इस बार चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. डीसीपी सेंट्रल लखनऊ के पद से आशीष श्रीवास्तव को हटा दिया गया. उनकी जगह आईपीएस विक्रांत वीर को डीसीपी सेंट्रल लखनऊ की कमान मिली. वहीं चर्चित आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा बनाया गया. अभी तक अनिरुद्ध कुमार की तैनाती एसपी सीआईडी के पद पर थी.

इसके साथ ही सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी रहे आईपीएस अनिल कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार सिंह के साथ-साथ आशीष श्रीवास्तव को भी पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाया गया है, जबकि आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया, जबकि पुलिस मुख्यालय से संबंध रहे आईपीएस विक्रांत वीर को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है.

20 लाख की मांगी थी रिश्वत

बता दें कि आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह का नाम तब चर्चा में आया था, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिमसें वह एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगते नजर आए थे. अनिरुद्ध सिंह वर्ष 2018 बैच के IPS अधिकारी हैं. वाराणसी के एक नामी स्कूल के कर्मचारी पर छात्रा से रेप का आरोप लगा था.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

इसी केस में वे डील कर रहे थे. उन्होंने स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए की रकम घूस के तौर पर मांगी तो संचालक ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. उस समय अनिरुद्ध सिंह वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और उनका ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही जांच बैठाई गई.

मेरठ एसपी ग्रामीण के पद पर थे तैनात

जब 20 लाख रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, तब अनिरुद्ध सिंह मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर तैनात थे, लेकिन रिश्वत मांगने के आरोप में अप्रैल 2023 में उन्हें वहां से हटा दिया गया था. तब से अनिरुद्ध सिंह सीआईडी लखनऊ में एसपी के पद पर तैनात थे. अब करीब दो साल बाद उन्हें सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button