सरवन सिंह पंधेर सहित 4 किसान नेता गिरफ्तार, तमिलनाडु में फूंकने गए थे केंद्र सरकार का पुतला
किसान आंदोन 2.0 का नेतृत्व करने वाले किसान नेता सरवण सिंह पंधेर समेत 4 नेताओं को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान नेता पंधेर, गुरमीत सिंह मांगट, मनजीत सिंह, राय व हरविंदर सिंह मसानिया शनिवार को ही तमिलनाडु पहुंचे थे...
हरियाणा डेस्कः किसान आंदोन 2.0 का नेतृत्व करने वाले किसान नेता सरवण सिंह पंधेर समेत 4 नेताओं को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान नेता पंधेर, गुरमीत सिंह मांगट, मनजीत सिंह, राय व हरविंदर सिंह मसानिया शनिवार को ही तमिलनाडु पहुंचे थे।
चारों किसान नेताओं को रविवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसान यहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और पुतला दहन कर रहे थे। इसको लेकर पंधेर की तमिलनाडु के साथ बहस भी हुई।
बता दें कि पंजाब के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांतिप्रिय प्रदर्शन कर रहे किसान अब नवदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन तेज करने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसान आज 7 अप्रैल को हरियाणा-पंजाब समेत देशभर में केंद्र सरकार का विरोध-प्रदर्शन करके पुतला फूंके गए।