अंबानी सहित 4 दिग्गज निवेशकों को बड़ी कमाई, 5 दिन में 6 कंपनियों से मिला 95,447 करोड़ का मुनाफा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार की टॉप 10 वैल्यूड कंपनियों में से 4 कंपनियां बाकी 6 कंपनियों पर भारी पड़ती हुई दिखाई दीं. खास बात तो ये है कि जितना नुकसान 6 कंपनियों की वैल्यूएशन को हुआ. वहीं बाकी 4 कंपनियों को कहीं ज्यादा फायदा हो गया. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा होता हुआ दिखाई दिया. खास बात तो ये है कि ये लगातार चौथा हफ्ता है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन में इजाफा देखने को मिला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में इन चार हफ्तों में 1.66 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो गया है. वैसे रिलायंस, एसबीआई, एयटेल और एलआईसी के मार्केट कैप को जोड़ दिया जाए तो इस हफ्ते ज्वाइंटली 95,447.38 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
वहीं दूसरी ओर देश की दूसरी टॉप कंपनियों के मार्केट कैप को कुल 91,685.94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ है. दोनों ही कंपनियों के मार्केट कैप से 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गायब हो गए हैं. आंकड़ों को देखें तो इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को भी नुकसान उठाना पड़ा. वैसे पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 273.17 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में किस कंपनी को कितना फायदा और किसे नुकसान हुआ है.
इन कंपनियों को हुआ फायदा
-
- देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिला है. कंपनी के मार्केट कैप में 47,431.32 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला और कुल मार्केट कैप 20,11,602.06 करोड़ रुपए हो गया. वैसे लगातार चार हफ्तों में कंपनी के मार्केट कैप में 1,66,517.08 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
- वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के मार्केट कैप में 30,091.82 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,64,908.87 करोड़ रुपए हो गया है.
- वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते एयरटेल के मार्केट कैप में 14,540.37 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है और कुल मार्केट कैप 11,71,554.56 करोड़ रुपए हो गया है.
- देश की बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एलआईसी के मार्केट में भी बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी की वैल्यूएशन में 3,383.87 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,65,897.54 करोड़ रुपए हो गया है.
इन कंपनियों के मार्केट कैप देखी गई गिरावट
- देश की बड़ी एनबीएफसी कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप को 29,090.12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,48,756.24 करोड़ रुपए रह गया है.
- देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक को पिछले हफ्ते 21,618.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,61,127.86 करोड़ रुपए पर आ गयाा है.
- वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के मार्केट कैप में से 17,822.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मौजूदा समय में कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,15,890 करोड़ रुपए रह गया है.
- देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप को 11,924.17 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप करोड़ रुपए रह गया है.
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप को पिठले हफ्ते 9,547.96 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 15,18,679.14 करोड़ रुपए हो गया.
- वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप को मामूली 1,682.41 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,06,338.80 करोड़ रुपए पर आ गया है.




