एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

डीएवी स्कूल को धमकी भरी ईमेल मिलने से मची सनसनी

गुड़गांव: सेक्टर-49 के डीएवी स्कूल को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद सनसनी मच गई है। स्कूल खाली न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने के बाद स्कूल प्रिंसीपल ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। साइबर थाना ईस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र की मानें तो केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी विदेश से भेजी गई है। इसमें ट्रेस किए गए आईपी एड्रेस भारत के नहीं हैं।

पुलिस के मुताबिक, साइबर थाना ईस्ट को उप्पल साउथ एंड सेक्टर-49 स्थित डीएवी स्कूल की प्रिंसीपल चारू मानी ने बताया कि उन्हें 10 अक्टूबर को एक ईमेल प्राप्त हुई थी। इस ईमेल में  दोपहर 12 बजे तक स्कूल खाली करने की धमकी दी गई थी। स्कूल खाली न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिए जाने की बात कही गई थी। इस बारे में स्कूल प्रिंसीपल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर ईमेल में किस तरह की धमकी दी गई थी। यह बताने से पुलिस बच रही है। स्कूल में धमकी भरे ईमेल भेजने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि कुछ समय पहले गुड़गांव के एक निजी स्कूल में भी धमकी भरा मैसेज भेजा गया था जिसमें भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button