350 करोड़ रुपए बीमा फ्राड की जांच, जलभराव की निकासी व मुआवजा की मांगों को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन

भिवानी, (ब्यूरो): माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी ने खरीफ फसल-2023 में क्षेमा जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी द्वारा राज्य के कृषि कल्याण विभाग के आला अफसरों से मिलकर जो 350 करोड़ रुपये का बीमा फ्रॉड किया है उसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, दोषियों को सजा दिलवाने तथा ब्याज समेत फ्रॉड का पूरा पैसा किसानों को देने की मांग को लेकर स्थसानीय रेडक्रॉस भवन के सामने प्रदर्शन किया। पार्टी ने किसानों की फ्रॉड सहित अन्य मांगों को लेकर लोहारू एसडीएम कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा डाले जा रहे अनिश्चित कालीन महापड़ाव को समर्थन दिया है।
पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि जिले के विशेषकर बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील के दो दर्जन गांव के खेतों में हाल की बारिश से भारी जल भराव हो गया है। इन गांव की खरीफ फसल पूरी तरह शत-प्रतिशत नष्ट हो गई है। पार्टी ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की है कि तुरंत खेतों में भरा जल निकाला जाए, क्षति पूर्ति पोर्टल चालू करते हुए विशेष गिरदावरी करके पीडि़त प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बढ़ाए गए बिजली दरों व सार्वजनिक वितरण प्रणाली से दिए जाने वाले खाद्य तेल दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी वापिस करने व स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, पूर्व मंत्री संदीप सिंह, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित हाल ही में पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के आरोपी पुत्र विकास बराला को राज्य का अतिरिक्त कानूनी महाधिवक्ता बनाकर भाजपा सरकार ने महिलाओं के खिलाफ व बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के खिलाफ काम किया है। यदि राज्य सरकार में जरा सी नैतिकता बची है तो उसे तुरंत विकास बराला को उसके पद से हटाना चाहिए, जिसके खिलाफ कोर्ट में एक पूर्व आईएएस की बेटी को प्रताडि़त करने के आरोप के तहत मुकदमा चल रहा है। प्रदर्शन में कामरेड अनिल कुमार, करतार ग्रेवाल, सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, संदीप डाडम, रणधीर कुंगड़, मा. शेर सिंह, मा. वजीर सिंह, नरेश शर्मा, चंद्रभान नाहलिया, सज्जन सिंगला शामिल रहे।