नोएडा के 35 आलीशान फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर, बनाते वक्त कर दी थी बस ये छोटी सी भूल, आप भी कर लें नोट

उत्तर प्रदेश के नोए़डा स्थित 35 से ज्यादा फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाया गया है. ये फार्म हाउस काफी आलीशान बने हुए थे. मगर फार्म हाउस मालिकों ने इन्हें बनाने में एक भूल कर दी थी, जिस कारण इन्हें ध्वस्त करना पड़ा. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में मंगलवार को कई विभागों ने एक साथ मिलकर यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान सेक्टर-151 और 155 में बने 35 से अधिक फार्म हाउस ध्वस्त किए. अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई से करीब एक किलोमीटर यमुना नदी की धारा को अवरोधमुक्त किया गया है. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा.
यह कार्रवाई सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने मिलकर की है. जिन फार्म हाउस पर कार्रवाई की गई वह काफी आलीशान बने हुए थे, उनमें स्वीमिंग पुल से लेकर कई सुविधाएं थीं. अधिकारियों ने बताया- यह सेक्टर-151 के कोंडली बांगर और 155 के बादौली खादर के पास पास बह रही यमुना नदी के डूब क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे थे. इससे नदी की धारा प्रवाहित हो रही थी.
डीएम के आदेश के बाद कार्रवाई
यह कार्रवाई छह दिन पहले डीएम के एक सख्त आदेश के बाद की गई है. डीएम मेधा रूपम ने 20 अगस्त 2025 को नदियों के किनारे हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर जारी किया था. आदेश जारी करने के साथ ही डीएम ने निर्माण को ध्वस्त करने के लिए समिति गठित की थी. अब तहसील दादरी क्षेत्र में हर महीने के प्रत्येक मंगलवार को कार्रवाई की जाएगी. सदर तहसील क्षेत्र में हर बुधवार और जेवर क्षेत्र में हर गुरुवार कार्रवाई की जाएगी.
4 सालों में बढ़ी फार्म हाउसों की संख्या
यमुना के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस के खिलाफ काफी समय बाद कार्रवाई की है. पिछले साल ही यहां पर कुछ फार्म हाउस प्राधिकरण ने ध्वस्त किए थे. नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2021 के शुरुआत में यमुना में बने डूब क्षेत्र की संख्या पता करने के लिए सर्वे किया था. उस समय करीब एक हजार फार्म हाउस बना होना सामने आया था. अब इनकी संख्या करीब पांच हजार तक पहुंच चुकी है. चरस-गांजे का व्यापार करने वालों के लिए भी फार्म हाउस अड्डे बन गए हैं. यहां ऐसे आए दिन पार्टियां होती हैं. पिछले एक साल में पुलिस करीब तीन गैंग पकड़ चुकी है.