हरियाणा

उमरावत में 332 केवी लाइन बनी खतरा; नीचे झूलते तारों से रोजाना हो रही पक्षियों की मौत

भिवानी। गांव उमरावत के खेवट नंबर 115 में गुजर रही 332 केवी की हाइटेंशन लाइन ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन कई स्थानों पर बेहद नीचे झूल रही है जिसके कारण खेतों में काम करने वाले किसानों, पशुओं और राहगीरों के लिए हर समय हादसे का डर बना रहता है। नीचे लटकते इन तारों से पक्षियों की लगातार मौत हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि हर दूसरे दिन खेतों में मृत पक्षी पड़े मिल रहे हैं जिससे पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित हो रहा है और वन्यजीव संरक्षण पर सीधा खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण संदीप कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार और दिलु राम ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली निगम को शिकायत दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इसे विभाग की गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि 332 केवी लाइन का इतनी कम ऊंचाई पर झूलना खतरे की सीधी चेतावनी है। यदि निगम ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे।

ग्रामीण पुरुषोत्तम, हरिओम और करण ने बताया कि वे कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन निगम से कोई अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पक्षियों की मौत देखना अत्यंत दुखद है। तारों की ऊंचाई इतनी कम है कि खेत में काम करते हुए हर समय दुर्घटना का डर सताता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम को तुरंत प्रभाव से खतरा दूर करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button