एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में टूट गया 30 साल का रिकॉर्ड, 1995 में जब हुई थी बंपर वोटिंग तब किसकी बनी थी सरकार?

महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 65.11 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो पिछले 30 साल में सबसे अधिक है. इससे पहले 1995 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 71.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 61.39 प्रतिशत मतदान हुुआ था. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का श्रेय काफी हद तक सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से किए गए प्रचार अभियानों को दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में महायुति को कुल 42.71 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि महाविकास अघाड़ी के खाते में 43.91 प्रतिशत वोट आए थे.

महाराष्ट्र में इस बार किंग कौन बनेगा, मतदान प्रतिशत में कम से कम 3.5 प्रतिशत का उछाल यह तय करने में अहम हो सकता है. 2019 में महाराष्ट्र में 8.85 करोड़ मतदाता थे, जो 2024 में बढ़कर 9.69 करोड़ हो गए. इसमें से 5 करोड़ पुरुष और 4.69 महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, मैदान में 4136 उम्मीदवार हैं. इसमें से 3771 पुरुष और 363 महिला वोटर्स हैं.

Related Articles

Back to top button