रील के चक्कर में दांव पर जान, 120 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े 3 युवक…पार्षद की सूझबूझ से टला हादसा…

गन्नौर: गढ़ी केसरी रोड स्थित गैस गोदाम के सामने जनस्वास्थ्य विभाग की पानी की टंकी पर तीन नवयुवक चढ़ गए। करीब 120 फीट ऊंचाई वाली टंकी पर युवक इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में चढ़े थे। यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। मौके पर पहुंचे पार्षद अंकित त्यागी ने युवकों को आवाज देकर नीचे उतरने को कहा।
उनकी आवाज सुनकर तीनों युवक तुरंत नीचे उतर आए और भाग गए। इस दौरान उनकी पहचान नहीं हो सकी। टंकी की ऊंचाई और चारों ओर फैली स्लैब की संकरी जगह को देखते हुए जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन युवा इस तरह के खतरनाक स्टंट कर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डालने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। पार्षद अंकित त्यागी ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्टंट करने वालों को समझाएं और प्रशासन से भी मांग की कि टंकी के चारों ओर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।