हरियाणा

3 साल पहले डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था जींद का संदीप, अब आई ये दु:ख भरी खबर

जीद : जिले के घोघड़ियां गांव के संदीप बूरा (37) की अमरीका में झील में डूबने से मौत हो गई। संदीप दोस्तों के साथ नहाने के लिए झील पर गया था। वहां पर लहरों में फंसकर डूब गया। संदीप के भाई प्रदीप व अंकुश ने उसके पार्थिव शरीर को जल्दी इंडिया लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। संदीप करीब 3 साल पहले 60 लाख रुपए खर्च कर डोंकी के रास्ते अमरीका गया था। वह फ्रेसनो शहर में रहता था।

4 अगस्त की शाम को अपने दोस्तों के साथ किंग रीवर झील में नहाने के लिए चला गया। नहाते समय वह लहरों में फंस गया और डूब गया। अमरीकी फायर फाइटर्स और प्रशासनिक कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे और संदीप को बाहर निकाला। इस दौरान उसकी सांसें चल रही थीं। उसे सी.पी. आर. दी गई। इसके बाद एयर एम्बुलैंस के जरिए संदीप को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप के पास ही गांव के ही दो युवक रहते हैं, उन्होंने उसके घर सूचना दी। संदीप विवाहित था। उसके 2 बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button