हरियाणा
हरियाणा की CRSU यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसर सस्पेंड, छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर VC ने किया एक्शन

जींद. हरियाणा के जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) में छात्राओं को व्हाट्स पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर आरोप लगे हैं और गंभीर आरोपों ने हड़कंप मचा दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि संबंधित प्रोफेसरों ने छात्र-छात्राओं को वॉट्सऐप पर अश्लील व अनुचित मैसेज भेजे. मामले से जुड़ी वॉट्सऐप चैट भी सामने आने के बाद छात्रों ने पिछले दिनों कैंपस में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.
यूनिवर्सिटी के वीसी ने बताया कि हमारे पास 27 नवम्बर को शिकायत आई थी किसी बिना नाम कि एक चिट्ठी आई थी कि जिसमें जिक्र किया गया कि प्रोफेसर की ओर से व्हाट्स ऐप पर अश्लील मैसेज भेजे गए. इस पर जाँच कमेटी पूरे मामले की जांच की तो अध्यापकों को रीलीव कर दिया गया. मामले को लेकर वीसी ने कहा कि कोई भी शिकायत आती है तो हम सख्त कारवाई करते है और जरूरत पड़ी तो पुलिस को भी मामले की शिकायत दी जाएगी.
वीसी डॉ रामपाल सैनी ने कहा— “हमारे लिए छात्र सबसे पहले हैं. किसी भी तरह की यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. CRSU परिसर में ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट जल्द पेश की जाएगी.
कुल 50 से अधिक छात्रों ने लगाए आरोप
इस मामले में कुल 50 के करीब छात्राओं ने आरोप लगाए हैं और अश्लील बातें और जातिसूचक गालियां देने के आरोप ललगाए हैं. प्रोफेसर्स पर निजी जीवन, ड्रेस पर कमेंट करने की बात कही गई है. 28 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति से भी मिली थी.




